
ग्वालियर। मुहब्बत की दुकान नामक सामाजिक संस्था का कार्यक्रम रविवार, 10 अगस्त को बाल भवन में आयोजित किया गया है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं उनके पुत्र पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह सहित अन्य विशिष्ट अतिथि महापौर डा शोभा सतीश सिकरवार, विधायकद्वय डा. सतीश सिंह सिकरवार, साहब सिंह गुर्जर आदि भाग लेंगे। मुहब्बत की दुकान के संरक्षक पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ल ने सभी सामाजिक संस्थाओं से कार्यक्रम में पधारने का अनुरोध किया है।
