12 ज्योतिर्लिंग व 4 धाम की साइकिल यात्रा पूरी कर लौटे दिव्यांग लक्ष्मण सोलंकी, नगर में भव्य स्वागत

पानसेमल। ग्राम देवघर निवासी दिव्यांग लक्ष्मण मकड़या सोलंकी ने 199 दिनों में 13,000 किमी साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंग व चार धाम यात्रा पूरी की। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संदेश के साथ बंधारेश्वर महादेव मंदिर से यात्रा प्रारंभ कर वहीं दंडवत प्रणाम कर लौटे। नगर प्रवेश पर पुष्पवर्षा, मिठाई व भजनों के साथ स्वागत हुआ। विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने त्रिशूल भेंट किया। विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने सम्मान किया। उन्होंने युवाओं को धर्म व संस्कारों से जुड़ने का संदेश दिया और यात्रा के अनुभव साझा किए।

Next Post

मुलताई स्टेशन पर केरला एक्सप्रेस से गिरी युवती, मौके पर मौत

Sat Aug 9 , 2025
बैतूल।राखी के त्योहार पर घर लौट रही एक मेडिकल छात्रा की यात्रा दर्दनाक हादसे में बदल गई। मुलताई रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 पर केरला एक्सप्रेस से उतरने की कोशिश में 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई। भोपाल से नागपुर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से युवती […]

You May Like