अभिमन्यु ईश्वरन का खुलासा: पिता से हुई भावुक बातचीत, ‘हेड कोच ने वादा किया है’

टीम इंडिया में मौका न मिलने पर निराश थे अभिमन्यु; पिता ने बढ़ाया हौसला।

नई दिल्ली, 09 अगस्त (वार्ता): भारतीय क्रिकेट टीम में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद मौका न मिलने से निराश चल रहे सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने अपने पिता से हुई एक भावुक बातचीत का खुलासा किया है। अभिमन्यु ने बताया कि टीम में जगह न मिलने पर उन्होंने अपने पिता से निराशा व्यक्त की थी, जिसके बाद उनके पिता ने उनका हौसला बढ़ाया।

अभिमन्यु ने बताया, “मैंने अपने पिता को फोन करके कहा था कि ‘पापा, मुझे टीम में जगह नहीं मिली’। इस पर मेरे पिता ने मुझसे पूछा कि क्या हेड कोच ने तुमसे कुछ कहा है? मैंने उन्हें बताया कि हेड कोच ने मुझसे वादा किया है कि मैं आने वाली सीरीज में टीम में रहूंगा।” अभिमन्यु के मुताबिक, उनके पिता ने उनसे कहा कि जब किसी बड़े व्यक्ति ने वादा किया है तो तुम्हें इंतजार करना चाहिए। यह बातचीत अभिमन्यु की क्रिकेट यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण को दर्शाती है, जहां उन्हें अपने पिता का पूरा समर्थन मिला।

Next Post

जेल में मनाई जा रही राखी

Sat Aug 9 , 2025
दमोह/हटा: आज रक्षाबंधन के पर्व पर जिला जेल व हटा जेल में बहनों को जिला जेल में बंद भाइयों से मुलाकात करने का सिलसिला जारी है, इस दौरान पुलिस प्रशासन मौजूद। उधर,हटा उप जेल में भी रक्षाबंधन पर्व मनाया जा रहा है जहां सहा.जेल अधीक्षक नागेंद्र सिंह और पुलिस स्टाफ […]

You May Like