इंदौर: सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को समय पर प्राथमिक उपचार देकर उनकी जान बचाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस अधिकारियों को सीपीआर कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन की विशेष ट्रेनिंग दी गई. प्रशिक्षण एमटीएच कम्पाउंड स्थित ट्रैफिक थाने में पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन और एडीसीपी आरके सिंह व डीसीपी ट्रैफिक आनंद कलादगी के निर्देशन में आयोजित किया.
कार्यक्रम में वी-वन हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने हृदयगति रुकने की स्थिति में सीपीआर के प्रत्येक चरण की जानकारी दी और मॉक डेमो के जरिए अधिकारियों को अभ्यास कराया. विशेषज्ञों ने बताया कि सड़क हादसे के तुरंत बाद शुरुआती मिनटों में सही सीपीआर देने से घायल की जान बचाई जा सकती है. वहीं डीसीपी आनंद कलादगी सहित उपस्थित अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने स्वयं अभ्यास कर यह संकल्प लिया कि किसी भी आपात स्थिति में वे तत्काल प्राथमिक उपचार देकर नागरिकों की मदद करेंगे.
