राजा रघुवंशी हत्याकांड: बयान देने के लिए विपिन रघुवंशी शिलांग रवाना

इंदौर: बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ आया है. मृतक राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी शिलांग के लिए रवाना हुए, उन्हें कोर्ट में बयान के लिए बुलाया गया है. सोमवार सुबह इंदौर से फ्लाइट से रवाना होकर 11 बजे दिल्ली पहुंचे, उन्होंने बताया कि वह देर रात तक शिलांग पहुंच जाएंगे. वहीं मंगलवार को 11 नवंबर को कोर्ट में उनके बयान दर्ज किए जाना है.

विपिन रघुवंशी ने नव भारत को बताया कि शिलांग पुलिस ने स्थानीय थाना प्रभारी के माध्यम से नोटिस वॉट्सऐप पर भेजा था. रवाना होने से पहले विपिन ने नव भारत को बताया कि उन्होंने ही राजा और सोनम के लापता होने की शिकायत पुलिस में की थी. अब किस विषय में बयान होना है, यह उन्हें कोर्ट में जाकर ही पता चलेगा. विपिन ने नव भारत को यह भी बताया कि हमें अब तक चार्जशीट नहीं मिली है, इसलिए हत्या का असली कारण अभी स्पष्ट नहीं है.

हमारे पास कुछ नई जानकारियां हैं, जिनकी पुष्टि शिलांग में ही होगी. जहां तक मुझे लगता है, राज और सोनम ने अपनी हवस के लिए राजा की हत्या की. आमतौर पर लोग प्यार में कुर्बानी देते हैं, लेकिन इन्होंने हवस के लिए उसे मार दिया. इस मामले में उसकी पत्नी सोनम समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. शिलांग पुलिस की एसआईटी इस हत्याकांड में 790 पेज की चार्जशीट कोर्ट में प्रस्तुत कर चुकी है. मंगलवार को विपिन रघुवंशी के बयान दर्ज होने हैं.

Next Post

सौर ऊर्जा और जलमल योजना ठंडे बस्ते में, करोड़ों खर्च फिर भी अंधियारा और प्यास कायम

Mon Nov 10 , 2025
सांची: कभी नगर के सर्वांगीण विकास की पहचान बताकर करोड़ों रुपये की लागत से शुरू की गई सौर ऊर्जा एवं जलमल परियोजना आज पूरी तरह ठंडे बस्ते में पड़ी नजर आ रही है. नगरवासियों को चौबीसों घंटे जलापूर्ति और सौर ऊर्जा से जगमग गलियों का सपना दिखाया गया था, लेकिन […]

You May Like