शाजापुर: माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं व 12वीं परीक्षा की कापियां जांचने का काम शुरू हो गया है. 13 मार्च से पहले चरण का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरे की सुरक्षा में किया जा रहा है. शुरुआती चरण होने के कारण मूल्यांकन अभी धीमा चल रहा है. इसमें 5 अंक और 90 प्रतिशत से अधिक अंक वालों की कापियों की दोबारा जांच की जा रही है.दरअसल, जिले में 52 हजार के करीब उत्तर पुस्तिका आई है, जिसमें से अब तक 3 हजार कॉपी का मूल्यांकन कार्य हो सका है. मूल्यांकन प्रभारी प्रवीण मंडलोई ने बताया है कि यह शुरुआत है.
गति में तेजी आएगी, क्योंकि अभी मूल्यांकनकर्ता शिक्षकों की संख्या और बढ़ेगी. फिलहाल उत्कृष्ट विद्यालय में हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की परीक्षा का मूल्यांकन कार्य करीब 100 शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने 5 दिनों में 3 हजार पुस्तिकाओं की जांच की है. बता दें बोर्ड से शाजापुर जिले में जांच के लिए हिंदी और अंग्रेजी विषय कि 52 हजार उत्तर पुस्तिकाएं भेजी गई है. हालांकि मूल्यांकन का दूसरा चरण शुरू होगा तो मूल्यांकन कार्य में तेजी आएगी. अगले चरण के मूल्यांकन के 150 मूल्यांकनकर्ता बढ़ेंगे.
मूल्यांकन प्रभारी प्रवीण मंडलोई ने बताया कि कॉपी चेकिंग के दौरान की गई किसी भी गलती के लिए शिक्षक पर पैनल्टी लग सकती है. मूल्यांकन के दौरान गलती से ज्यादा या कम अंक देने पर शिक्षकों पर जुर्माना लगाया जाएगा.इसी बीच मूल्यांकन का दूसरा चरण 24 मार्च से शुरू होने वाला है, जिसको लेकर रविवार को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. अब विषयवार मूल्यांकन के लिए उन्हें बुलाया जाएगा।
