इनका कहना
इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या सड़क की थी, जिससे ना सिर्फ वार्ड के रहवासी परेशांन थे, जो की अब सही हो गई है.इसके अलावा बारिश के समय जो नालिया थी उसके अंदर गन्दा पानी भर जाया करता था. पर अब वो भी नहीं भरता।
हर्षा मौर्या, ग्रहणी अकबरपुरा रहवासी
वार्ड में सरकारी पार्क की हालत के लिए बाटरे कई समय से शिकायत की थी, जिसमे हाल ही में हुए जीआईएस की तैयारियों में वह पार्क भी बन गया और इसके अलावा कॉलोनी के गेट के बहार स्ट्रीट लाइट नहीं थी पर अब वो भी लग गई.
हरीश जैन, रहवासी वार्ड 81
हाल ही वार्ड में तहसील कार्यलय और संजीवनी अस्पताल का निर्माण किया गया है, स्वछता सर्वेक्षण को मद्दे नजऱ रखते हुए वार्ड में नियमित तौर पर सड़कों की सफाई होती है और सफाई मित्र घरों से कचरा ले जाते है इसके अलावा वार्ड के सभी लोगों की हर शिकायत को गंभीरता पूर्वक सुना जाता है और उन सभी कमियों पर काम किया जाता है,
बबिता डोंगरे, वार्ड 81 पार्षद