GIS के बाद वार्ड 81 के विकास की बढ़ी गति, खुला तहसील ऑफिस

भोपाल: राजधानी भोपाल के वार्ड नंबर 81 में लोगों को सड़क और नाली सम्बन्धी परेशानी से निजाद मिली है, वार्ड 81 के अंदर आने वाले क्षेत्र अकबर पूरा, सीआई स्क्वायर, डिमॉर्ट जैसे इलाकों में हाल ही में बने सिक्स लेन के बाद यातायात और ट्रैफिक सम्बन्ध में सभी में ख़ुशी देखने को मिल रही है.क्षेत्र के लोग कार्यों से काफी खुश हैं। उनका कहना है कि पिछले कुछ महीनों में वार्ड में काफी बदलाव आया है। प्रशासन द्वारा न सिर्फ वार्ड के रहवासियों की समस्याओं को सुना, बल्कि उनका समाधान भी किया। वार्ड 81 में सबसे बड़ी समस्या टूटी सड़कों की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए सड़कों का निर्माण और मरम्मत करवाई। इससे लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा हुई है। इसके अलावा इस वार्ड में नालियों के निर्माण और सफाई कराई है.
इनका कहना
इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या सड़क की थी, जिससे ना सिर्फ वार्ड के रहवासी परेशांन थे, जो की अब सही हो गई है.इसके अलावा बारिश के समय जो नालिया थी उसके अंदर गन्दा पानी भर जाया करता था. पर अब वो भी नहीं भरता।
हर्षा मौर्या, ग्रहणी अकबरपुरा रहवासी
वार्ड में सरकारी पार्क की हालत के लिए बाटरे कई समय से शिकायत की थी, जिसमे हाल ही में हुए जीआईएस की तैयारियों में वह पार्क भी बन गया और इसके अलावा कॉलोनी के गेट के बहार स्ट्रीट लाइट नहीं थी पर अब वो भी लग गई.
हरीश जैन, रहवासी वार्ड 81
हाल ही वार्ड में तहसील कार्यलय और संजीवनी अस्पताल का निर्माण किया गया है, स्वछता सर्वेक्षण को मद्दे नजऱ रखते हुए वार्ड में नियमित तौर पर सड़कों की सफाई होती है और सफाई मित्र घरों से कचरा ले जाते है इसके अलावा वार्ड के सभी लोगों की हर शिकायत को गंभीरता पूर्वक सुना जाता है और उन सभी कमियों पर काम किया जाता है,
बबिता डोंगरे, वार्ड 81 पार्षद

Next Post

प्रभात चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस नहीं रहती,यातायात नियमों की अनदेखी

Fri Mar 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल: प्रभात चौराहा इन दिनों यातायात अव्यवस्था का केंद्र बन गया है। चौराहे पर यातायात पुलिस की अनुपस्थिति के कारण, वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे यातायात जाम और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ […]

You May Like

मनोरंजन