बीजिंग, 29 जून (वार्ता) चीन में पुलिस ने दूरसंचार धोखाधड़ी संगठनों को मदद करने के आरोप में राष्ट्रव्यापी अभियान तहत 3,350 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है।
यह जानकारी सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय ने शनिवार को दी।
मंत्रालय ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 106 आपराधिक गिरोहों के संदिग्धों ने कथित रूप से फर्जी वेबसाइट के पते, क्यूआर कोड और अश्लील जानकारी वाले कार्ड छपवाये और पीड़ितों को धोखाधड़ी की योजनाओं में लुभाने के लिए उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर पोस्ट किया।
बयान में कहा गया कि इस अभियान ने दूरसंचार धोखाधड़ी संगठनों की उभरती समस्या का जवाब दिया है, जो झूठी जानकारी प्रदान करने और पीड़ितों को ऑफ़लाइन लुभाने के लिए सहायक उपकरण किराए पर ले रहे हैं।
इस तरह की आपराधिक गतिविधियां ऑनलाइन की जाती थीं, लेकिन साइबर स्पेस में पुलिस की कार्रवाई से प्रभावी रूप से उन पर अंकुश लगाया गया।
मंत्रालय ने कहा कि दूरसंचार धोखाधड़ी सहित लोगों की सुरक्षा की भावना को कमजोर करने वाली गतिविधियों पर नकेल कसने का राष्ट्रव्यापी अभियान जारी रहेगा।