एसएसटी नाके पर अनुपस्थित सहायक उप निरीक्षक को नोटिस

सागर, 26 अप्रैल  लोकसभा निर्वाचन के तहत मध्यप्रदेश के सागर जिले के अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रुपेश उपाध्याय ने केसली विकासखंड के दूरस्थ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।

श्री उपाध्याय ने केसली तिराहा गौरझामर सुरखी नरसिंहपुर रोड पर लगे एसएसटी नाके का निरीक्षण किया जहां पर जयकुमार जैन सहायक उपनिरीक्षक मंडी निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए गए। श्री उपाध्याय ने तत्काल कारण बताओं नोटिस जारी किया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उपाध्याय ने आज केसली विकासखंड के ग्राम राम खेड़ी गौरझामर सहजपुर सहित अन्य मतदान केदो का निरीक्षण किया जहां उन्होंने मतदान दलों के अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Next Post

लोकतंत्र को मजबूती देने अधिक से अधिक मतदान करें मतदाता: शर्मा

Fri Apr 26 , 2024
भोपाल, 26 अप्रैल  मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कल होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदाताओं से आह्वान करते हुए आज कहा कि सजग और सक्रिय मतदाता ही लोकतंत्र के सबसे बड़े रक्षक हैं। प्रदेश के मतदाता भाई-बहन कल होने वाले मतदान में अधिक […]

You May Like