भारत के सबसे बड़े बीमा बाज़ार के कॉर्पोरेट प्रभाग, पॉलिसीबाज़ार फॉर बिज़नेस (पीबीएफबी) ने केंद्रीय बजट 2025-26 का स्वागत करते हुए इसे स्टार्टअप और छोटे-मध्यम उद्योगों के अनुकूल बताया है.
पॉलिसीबाजार फॉर बिजनेस के डायरेक्टर सज्जा प्रवीण चौधरी ने बताया कि, केंद्रीय बजट 2025 ने स्टार्टअप और छोटे-मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) के विकास के लिए बड़े कदम उठाए हैं. नए नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन उद्योगों को आत्मनिर्भर और प्रतिस्पर्धी बनाने में मदद करेगा. एमएसएमई और स्टार्टअप को लोन आसानी से मिल सके इसके लिए क्रेडिट सुविधा बढ़ाई गई है. छोटे उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी कवर अब पहले से दोगुना कर दिया गया है, जिससे उन्हें बिजनेस बढ़ाने और नए आइडिया पर काम करने के लिए अच्छा आर्थिक समर्थन मिलेगा.
स्टार्टअप को कम गारंटी फीस और ज्यादा लोन लिमिट का फायदा मिलेगा, जबकि अच्छी तरह से चल रहे एमएसएमई निर्यातकों को लंबे समय के लिए लोन मिल सकेगा. इससे बिजनेस को जरूरी पैसा मिलेगा, निवेश बढ़ेगा और ‘मेक इन इंडिया’ को मजबूती मिलेगी. इसके अलावा, इंश्योरेंस सेक्टर में 100% विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति देकर सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. इससे भारत में विदेशी निवेश आएगा, पूंजी बढ़ेगी और बाजार में अच्छी प्रतिस्पर्धा होगी. ये सभी कदम भारत में स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देंगे और अर्थव्यवस्था को मजबूत और फ्लेक्सिबल बनाएंगे.