शिवपुरी में पिछले 24 घंटे में हुई हादसों में 7 मौत

शिवपुरी: शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटे मे अलग अलग हादसों में 7 मौतें हो गईं। शहर की तारकेश्वरी कॉलोनी में 24 साल का युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला है, 3 युवको की मौत का कारण बाइक एक्सीडेंट बना है। पिछोर क्षेत्र में एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। देहात थाना सीमा में फेरी वाले की लाश नंदू होटल के पास मिली है। दिनारा थाना सीमा में घर से शराब लेने निकले युवक को ट्रक ने कुचल दिया।तारकेश्वरी कॉलोनी में एक 24 साल के युवक की संदिग्ध मौत हो गई। युवक की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

तारकेश्वरी कॉलोनी मे रहने वाल राज योगी उम्र 24 साल पुत्र गोविंद योगी के परिवार ने हाल ही में एक नया मकान बनवाया था। परिवार के अन्य सदस्य नए घर में सोने चले गए थे, जबकि राज अपने पुराने घर में ही रुका हुआ था। सुबह जब परिजन पुराने मकान में पहुंचे, तो राज का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।
शिवपुरी जिले के देहात थाना सीमा के पुराना दिनारा निवासी बिट्टू उर्फ पिंटू धमन्या सड़क हादसे में घायल हो गया। श्रीकृष्णा चौराहे के पास युवक सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान मिनी ट्रक की चपेट में आ गया। लोगों की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए झांसी ले गए। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
कल्याण सिंह उम्र 26 साल पुत्र दमरू आदिवासी निवासी रानीपुरा राजघाट की सड़क हादसे में मौत हो गई। फरियादी रामसिंह उम्र 36 साल पुत्र हरीसिंह आदिवासी का कहना है कि रिश्तेदार कल्याण सिंह व अन्य परिवारजनों के साथ बहन के यहां जा रहे थे। बाइक क्रमांक एमपी33एमजेड 4688 से हम आयशर ट्रक के आगे चल रहे थे। 27 नवंबर की शाम 7 बजे बाइक अशोक होटल से आगे धनरा चौकी के पास पहुंची, तभी कार क्रमांक जीजेDS आरएल 1910 ने टक्कर मार दी। हादसे में कल्याण सिंह को गंभीर चोट आ गई। इलाज कराने मेडिकल कॉलेज झांसी पहुंचे, जहां इलाज के दौरान कल्याण की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक झांसी की ओर भाग गया।
सडक पर धान के बोरो के कारण युवक की मौत
सतनबाड़ा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। एक बाइक सवार सड़क पर पलटे ट्रक से बिखरे धान के बोरों से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा एनएच 46 पर हुआ। इंदौर से धान भरकर हरियाणा के पलवल जा रहा एक ट्रक सतनबाड़ा थाना क्षेत्र में अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से उसमें भरा धान सड़क पर बिखर गया, जिससे यातायात बाधित हो गया।

Next Post

दामोदर यादव ने बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री और उनके गुरु के खिलाफ मोर्चा खोला

Wed Dec 3 , 2025
ग्वालियर: आजाद समाज पार्टी की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य दामोदर यादव ग्वालियर पहुंचे। उन्होंने सीधी चुनौती देते हुए बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री और उनके गुरु के खिलाफ मोर्चा खोला है। दामोदर यादव ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के गुरु रामभद्राचार्य तक को निशाने पर ले लिया उन्हें अक्ल का अंधा […]

You May Like