अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के परमाणु परीक्षण फिर शुरू करने के ऐलान के बाद रूस ने भी जवाबी कदम उठाया। पुतिन ने अधिकारियों को परमाणु परीक्षण की तैयारी के निर्देश दिए।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को अपने शीर्ष अधिकारियों को आदेश दिया कि वे परमाणु हथियारों के परीक्षण शुरू करने की तैयारी पर एक प्रस्ताव तैयार करें। यह आदेश ऐसे समय आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका फिर से न्यूक्लियर टेस्टिंग शुरू करेगा।
पुतिन ने अपने बयान में कहा कि रूस ने हमेशा कॉम्प्रिहेंसिव न्यूक्लियर टेस्ट बैन ट्रीटी (CTBT) का पालन किया है यह वह अंतरराष्ट्रीय समझौता है जो दुनिया में परमाणु परीक्षणों पर रोक लगाता है। लेकिन पुतिन ने साफ शब्दों में कहा कि अगर अमेरिका या कोई अन्य परमाणु शक्ति इस संधि का उल्लंघन करती है, तो रूस भी वैसा ही कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि यह देश की सुरक्षा और रणनीतिक संतुलन से जुड़ा गंभीर मामला है।
