
यूएई क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने कहा, एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के मैच रद्द नहीं होते, सरकारी अनुमति के बाद ही शेड्यूल होता है तय।
दुबई, 09 अगस्त (वार्ता): एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मैच को लेकर चल रही अटकलों पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बड़ा बयान दिया है। यूएई बोर्ड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुभान अहमद ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कोई गारंटी तो नहीं दी जा सकती, लेकिन एशिया कप जैसे बड़े इवेंट की तुलना वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स जैसे टूर्नामेंट से नहीं की जा सकती।
सुभान अहमद ने ‘द नेशनल’ से बातचीत में कहा कि जब भी भारत या पाकिस्तान एशिया कप में भाग लेना चाहते हैं, तो उन्हें पहले सरकार से अनुमति लेनी होती है। टीम का और मैच के शेड्यूल का ऐलान करने से पहले यह सब तय हो जाता है। उन्होंने कहा कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स जैसी स्थिति न बने, जहां भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था। इस बार एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा और भारत-पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होना है।
