नागपुर (वार्ता) विदर्भ प्रो टी20 लीग 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को नीको मास्टर ब्लास्टर और पगड़िया स्ट्राइकर्स के बीच खेला जाएगा।
नीको ने सेमीफाइनल मुकाबला जितेश शर्मा की अगुवाई में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीता था। इस मुकाबले में नीको मास्टर ब्लास्टर ने टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक चेज करते हुए भारत रेंजर्स के खिलाफ 205 रनों का लक्ष्य 6 विकेट से हासिल किया था।
लीग स्टेज में पगड़िया स्ट्राइकर्स ने नीको मास्टर ब्लास्टर को 8 रन से हराया था। ऐसे में अब फाइनल में दोनों टीमों के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है, जहां नीको मास्टर ब्लास्टर ट्रॉफी उठाने की पूरी कोशिश करेगी, तो वहीं पगड़ियां स्ट्राइकर्स भी अपना पूरा जोर लगाएगी।
