विदर्भ प्रो टी20 लीग के फाइनल में होगी नीको मास्टर ब्लास्टर और पगड़िया स्ट्राइकर्स की भिडंत

नागपुर (वार्ता) विदर्भ प्रो टी20 लीग 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को नीको मास्टर ब्लास्टर और पगड़िया स्ट्राइकर्स के बीच खेला जाएगा।

नीको ने सेमीफाइनल मुकाबला जितेश शर्मा की अगुवाई में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीता था। इस मुकाबले में नीको मास्टर ब्लास्टर ने टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक चेज करते हुए भारत रेंजर्स के खिलाफ 205 रनों का लक्ष्य 6 विकेट से हासिल किया था।

लीग स्टेज में पगड़िया स्ट्राइकर्स ने नीको मास्टर ब्लास्टर को 8 रन से हराया था। ऐसे में अब फाइनल में दोनों टीमों के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है, जहां नीको मास्टर ब्लास्टर ट्रॉफी उठाने की पूरी कोशिश करेगी, तो वहीं पगड़ियां स्ट्राइकर्स भी अपना पूरा जोर लगाएगी।

 

Next Post

पुतिन, ट्रम्प ने फोन पर मध्य पूर्व की स्थिति पर चर्चा की

Sun Jun 15 , 2025
मास्को 15 जून (वार्ता) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फोन पर मध्य पूर्व की स्थिति पर चर्चा की है। क्रेमलिन ने यह जानकारी दी है। श्री पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने शनिवार को कहा, ‘बातचीत 50 मिनट तक चली, यह सार्थक, ईमानदार […]

You May Like