धाकड़ खेड़ी: गांव के श्मशान घाट की हालत बेहद खराब है। यहां शव वाहन के लिए पक्का रास्ता नहीं, जल आपूर्ति व बैठने की उचित व्यवस्था भी नहीं है। बारिश में रास्ता कीचड़ और जलभराव से भर जाता है, जिससे शव ले जाना मुश्किल हो जाता है।
श्मशान में बना छाया स्थल भी जर्जर होकर गिरने की कगार पर है। ग्रामीण गोविंद प्रजापत के अनुसार, कई बार सरपंच व जनप्रतिनिधियों को समस्या बताई गई, पर समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने पक्का रास्ता, पानी की सुविधा और छाया स्थल की मरम्मत की मांग की है, ताकि अंतिम संस्कार में परेशानी न हो।
