इंदौर:आईडीए बोर्ड बैठक में योजना 171 की कई सहकारिता विभाग संबंधित कॉलोनियों को स्कीम से मुक्त करने का निर्णय लिया गया, प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है. योजना की खुली जमीन पर स्कीम लागू रहेगी. एमआर-10 पर 48.81 करोड़ की लागत से फोर लेन ब्रिज और प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ
. बैठक में बिजली लाइन व हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग, सड़क निर्माण, बगीचे का सौंदर्यीकरण, अहिल्या लाइब्रेरी निर्माण और सर्विस रोड चौड़ीकरण के लिए भी स्वीकृति दी गई.
