उत्तराखंड में आपदा के बाद बचाव अभियान जारी, सेना और एनडीआरएफ की टीमों ने संभाला मोर्चा

‘धारली’ ‘क्षेत्र’ में ‘मलबे’ ‘से’ ‘लोगों’ ‘को’ ‘निकालने’ का ‘काम’ ‘जारी’, ‘हेलीकॉप्टरों’ ‘की’ ‘मदद’ ‘से’ ‘किया’ ‘जा’ ‘रहा’ है ‘रेस्क्यू’, ‘क्या’ ‘बदलेगी’ ‘हालात’ की ‘तस्वीर’?

देहरादून, उत्तराखंड, 08 अगस्त 2025 : उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में आई आपदा के बाद से बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है। सेना और एनडीआरएफ की टीमें लगातार चुनौतीपूर्ण हालातों में काम कर रही हैं। धारली नामक क्षेत्र में भूस्खलन और बाढ़ के कारण कई लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए बचाव दल दिन-रात एक कर रहे हैं। हालांकि, लगातार बारिश और खराब मौसम के चलते बचाव कार्यों में बाधा आ रही है, लेकिन टीमों का जज्बा कम नहीं हुआ है।

राहत और बचाव कार्य के लिए हेलीकॉप्टरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि दुर्गम इलाकों में फंसे लोगों तक पहुंचा जा सके। स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी राहत शिविरों की व्यवस्था में जुटी है, ताकि बचाए गए लोगों को तुरंत चिकित्सा सुविधा और भोजन मिल सके। लोगों की मदद के लिए स्वयंसेवी संगठन और स्थानीय लोग भी आगे आ रहे हैं, जो इस संकट की घड़ी में एकता की मिसाल पेश कर रहे हैं।

Next Post

स्मार्ट मीटर ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, बिल विसंगति को लेकर हंगामा

Fri Aug 8 , 2025
मंडला: जिले में बिजली उपभोक्ताओं द्वारा स्मार्ट मीटरों को लेकर गहरा असंतोष जताया गया। शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग नगर के विद्युत वितरण कार्यालय पहुंचकर बिजली बिलों में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि पर विरोध जताते नजर आए। बिल जनरेट होते ही लोगों का आक्रोश फूट पड़ा।पूर्व विधायक डॉ. अशोक […]

You May Like