
अमरकंटक। गुरुवार को नगर पालिका अमरकंटक की राजस्व टीम ने पुलिस बल के सहयोग से वार्ड क्रमांक 15, जमुना दादर क्षेत्र में शासकीय भूमि पर बने अवैध मकान को जेसीबी से गिरा दिया। सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने बताया कि यह निर्माण अवैध रूप से किया गया था और पूर्व में चिन्हित अतिक्रमण को नियमानुसार हटाया गया। उन्होंने कहा कि शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। पार्षद विमला दुबे ने कार्रवाई को उचित तो बताया, लेकिन भारी बारिश में मकान गिराने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
