मुंबई, (वार्ता) जानेमाने स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस फेम मुनव्वर फारूकी ने अपने आने प्रोजेक्ट फ़र्स्ट कॉपी 2 और अंगड़िया की घोषणा की है।
अपनी तेज़-तर्रार हाज़िरजवाबी, म्यूज़िक टैलेंट और रियलिटी शो बिग बॉस की जीत के लिए मशहूर मुनव्वर ने अब फर्स्ट कॉपी के जरिये एक्टिंग की दुनिया में भी धमाकेदार एंट्री मार दी है, और क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस से भी तगड़ा प्यार बटोर रहे हैं।
फैंस के जबरदस्त डिमांड और शो की सुपर सक्सेस से बूस्ट होकर मुनव्वर ने ऑफिशियली फ़र्स्ट कॉपी 2 का ऐलान कर दिया है, जो इस वक्त डेवलपमेंट में है। इतना ही नहीं, वह एक नई सीरीज़ अंगड़िया में भी नज़र आने वाले हैं।
अभिनय के अलावा मुनव्वर अपनी होस्टिंग स्किल्स से भी इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं। दो सबसे ज़्यादा चर्चित डिजिटल शोज़ सोसायटी और पति पत्नी और पंगा में होस्टिंग करते हुए वह छा गए हैं। दोनों शोज़ अपने-अपने प्लेटफ़ॉर्म्स पर ट्रेंडिंग हैं और उनकी फ्रेश व एंगेजिंग फ़ॉर्मेट्स के लिए जमकर तारीफ बटोर रहे हैं।
मुनव्वर फारूकी ने कहा, “मुझे लगता है कि हर हिंदुस्तानी ज़िंदगी में कभी न कभी एक्टर या क्रिकेटर बनने का सपना ज़रूर देखता है, और मैं भी अलग नहीं था। एक्टिंग हमेशा मेरी विशलिस्ट में रही है, और मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे फ़र्स्ट कॉपी जैसी सीरीज़ पर काम करने का मौका मिला। रिस्पॉन्स ने मुझे हैरान कर दिया।इससे ज्यादा मैं क्या मांग सकता हूं? मैं जो भी हूं, ऑडियंस की वजह से हूं और हर दिन खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करता हूं। अब मैं फ़र्स्ट कॉपी 2 और अंगड़िया को लोगों तक लाने के लिए इंतज़ार नहीं कर पा रहा दोनों प्रोजेक्ट्स मेरे लिए बेहद खास हैं।”
