अमानवीयता की हद: गाय की नाक में डाला ताला, हालत गंभीर

गुना। जामनेर थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने एक गाय की नाक में बेरहमी से छेदकर साइकिल का ताला डाल दिया, जिससे वह न कुछ खा सकी और न ही मुंह खोल सकी। दर्द और भूख से तड़पती गाय की यह हालत देखकर क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया।

यह जानकारी जतिन जैन द्वारा फरियादी मोहित जैन को दी गई, जिन्होंने अपने साथियों गोलू मेर, नीरज मीना, नमन जैन, द्वियांश चौकसे, जतिन जैन, पवित्र शर्मा, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, कामेश सोनी, अंकित सोनी और जगदीश के साथ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

गाय की हालत देखकर सभी युवक तुरंत मौके पर पहुंचे और ग्राइंडर मशीन से ताला काटकर उसे राहत दी। बाद में घायल गाय को आचार्य विद्यासागर गौकल्याण समिति में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भा.ज.स. 2023 की धारा 325 व पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 और 11(1)(एफ) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Next Post

ग्रीन मोबिलिटी और इंटरसिटी कनेक्टिविटी में अग्रणी बना इंदौर, जल्द शुरू होगी इंदौर-भोपाल हेलीकॉप्टर सेवा

Wed Aug 6 , 2025
इंदौर। अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) की बोर्ड बैठक बुधवार को महापौर एवं बोर्ड अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ग्रीन मोबिलिटी, इंटरसिटी परिवहन, लास्ट माइल कनेक्टिविटी और हेलीकॉप्टर सेवा जैसे कई नवाचारों पर अहम निर्णय लिए गए। ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में बड़े […]

You May Like