नकाबपोशों ने चाकू अड़ाकर जीजा-साले से नगदी लूटी

लमती रोड में वारदात

जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत लमती रोड में नकाबपोश लुटेरों ने चाकू अड़ाकर जीजा- साले से नगदी रूपए लूट लिए और मारपीट कर भाग गए। पुलिस प्रकरण दर्ज कर सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की शिनाख्त हो सके।

पुलिस के मुताबिक आशीष कुमार गोंड़ 27 वर्ष निवासी  प्रोफेसर कॉलोनी माढ़ोताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे एमपीईबी में मीटर रीडिंग का प्राईवेट काम करता है। जीजा प्रदीप के साथ एक मोटर सायकल से एवं दूसरी मोटर में भांजे संदीप, शुभम उसके किराये वाले घर से जीजा प्रदीप के घर ग्राम लमती जा रहे थे उसकी मोटर सायकल आगे चल रही थी तथा पीछे भांजे संदीप की मोटर सायकल थी, लगभग 9-30 बजे रात्रि वह एवं जीजा प्रदीप लमती रोड़ पर पहुॅचे देखा कि पीछे संदीप और शुभम नहीं दिख रहे है तो अपनी मोटर सायकल रोकी वहीं 4 लडक़े खड़े थे जो रूकते ही चारों पास आये और उसे एवं जीजा को चाकू अड़ाकर उसके जेब से 4 हजार, जीजा की जेब से 1 हजार रूपये निकाल लिये और उसके मुंह मे चांटा मार दिये जिससे उसे चोटें आ गई। चारों लडक़े अपने मुंह रूमाल से बांधे हुये थे।

Next Post

सडक़ हादसों में एक की मौत, तीन घायल

Tue Feb 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। शहर में हुए तीन अलग-अलग सडक़ हादसों में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। तिलवारा पुलिस ने बताया कि  जितेन्द्र पटैल 36 वर्ष निवासी ललपुर तिलवारा का  देर रात   रिंग […]

You May Like

मनोरंजन