हत्या की योजना बना रहा कुख्यात बदमाश रिंकू राठौर गिरफ्तार, पिस्टल और एक्सयूवी जब्त

बैतूल।कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी रिंकू उर्फ राहुल राठौर को देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और महिंद्रा एक्सयूवी 500 कार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी हत्या की योजना बनाकर हथियार सहित सोनाघाटी क्षेत्र में घूम रहा था।

2 जुलाई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक अपराधी, जो पहले से हत्या के मामले में जमानत पर है, पिस्टल लेकर अपने दुश्मन की हत्या की नीयत से सोनाघाटी ब्रिज के पास घूम रहा है। सूचना की तस्दीक कर पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की। झाड़ेगांव रोड पर एक सिल्वर एक्सयूवी को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रिंकू उर्फ राहुल राठौर (उम्र 37 वर्ष), निवासी विनोबा नगर, गंज बैतूल बताया। तलाशी में उसके पास से एक देशी पिस्टल (कीमत 37,500) और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। साथ ही 15 लाख की महिंद्रा एक्सयूवी कार (UP 83 AF 8888) भी जब्त की गई। कुल जब्ती का मूल्य 15,37,500 है।

आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 715/2025 दर्ज कर आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

आरोपी पर पूर्व में हत्या, बलवा, चोरी, बलात्कार समेत 11 गंभीर अपराध दर्ज हैं। वह 2014 के हत्या प्रकरण में उम्रकैद की सजा पा चुका है और फिलहाल हाईकोर्ट से जमानत पर था। पुलिस अब हथियार सप्लायर की तलाश कर रही है।

Next Post

शॉट-सर्किट से भड़की आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक

Wed Jul 2 , 2025
जबलपुर। अधारताल के कंचनपुर तीन पुलिया के पास शॉर्ट-सर्किट की वजह से एक मकान में आग भड़क उठी। आग इतनी भीषण थी घर की गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि आग लगने की सूचना क्षेत्रीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके […]

You May Like