
जबलपुर। अधारताल के कंचनपुर तीन पुलिया के पास शॉर्ट-सर्किट की वजह से एक मकान में आग भड़क उठी। आग इतनी भीषण थी घर की गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि आग लगने की सूचना क्षेत्रीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अमले ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया था। जानकारी के अनुसार कंचनपुर तीन पुलिया के पास स्थित मकान मनीष रजक का है। वह कपड़ों में प्रेस करके जीवन-यापन कर परिवार चलाता है। बुधवार सुबह जब घर के सदस्य सो रहे थे तो अचानक घर में शॉट-सर्किट हुआ और आग भड़क उठी। इस दौरान घर के सदस्यों को जैसे ही पता चला कि घर में आग लग गई है वैसे ही उन्होनें घर से बाहर की ओर भागकर अपनी जान बचाई। हादसे में फर्नीचर, रुपए सहित पंखा, टीवी, फ्रिज, प्रेस के लिए रखे दूसरों के कपड़े जैसी सभी चीजें जल गई, जिससे रजक परिवार का लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मनीष के घर में कोयले का भी स्टॉक रखा था जिससे आग की चपेट में कोयला आया तो आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया था।
