शॉट-सर्किट से भड़की आग, गृहस्थी का सामान जलकर खाक

जबलपुर। अधारताल के कंचनपुर तीन पुलिया के पास शॉर्ट-सर्किट की वजह से एक मकान में आग भड़क उठी। आग इतनी भीषण थी घर की गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि आग लगने की सूचना क्षेत्रीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अमले ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया था। जानकारी के अनुसार कंचनपुर तीन पुलिया के पास स्थित मकान मनीष रजक का है। वह कपड़ों में प्रेस करके जीवन-यापन कर परिवार चलाता है। बुधवार सुबह जब घर के सदस्य सो रहे थे तो अचानक घर में शॉट-सर्किट हुआ और आग भड़क उठी। इस दौरान घर के सदस्यों को जैसे ही पता चला कि घर में आग लग गई है वैसे ही उन्होनें घर से बाहर की ओर भागकर अपनी जान बचाई। हादसे में फर्नीचर, रुपए सहित पंखा, टीवी, फ्रिज, प्रेस के लिए रखे दूसरों के कपड़े जैसी सभी चीजें जल गई, जिससे रजक परिवार का लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मनीष के घर में कोयले का भी स्टॉक रखा था जिससे आग की चपेट में कोयला आया तो आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया था।

Next Post

घड़ी चौक का सालों पुराना स्तंभ जमीन पर गिरा

Wed Jul 2 , 2025
जबलपुर। विजय नगर के पास स्थित घड़ी चौक का स्तंभ धराशायी होकर जमीन पर स्थानीय लोगों को पड़ा मिला। लोगों की माने तो किसी भारी वाहन ने स्तंभ को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया है। जानकारी के अनुसार विजय नगर स्थित स्टैंड बैंक चौराहे से लमती जाने वाले मार्ग के […]

You May Like