ऑल टाइम प्लास्टिक का आईपीओ सात अगस्त को खुलेगा

अहमदाबाद, 05 अगस्त (वार्ता) ऑल टाइम प्लास्टिक लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सात अगस्त को खुलेगा।

कंपनी ने मंगलवार को बताया कि उसका आईपीओ गुरुवार, सात अगस्त को खुलेगा और सोमवार, 11 अगस्त को शाम पाँच बजे बंद होगा। बडे़ निवेश बुधवार, छह अगस्त को बोली लगा सकेंगे।

दो रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए मूल्य का दायरा 260 से 275 रुपये निर्धारित किया गया है। पात्र कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर 26 रुपये की छूट दी जायेगी। बोली न्यूनतम 54 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 54 इक्विटी शेयरों के गुणकों में लगायी जा सकती है।

इस प्रस्ताव में 280 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम और 43,85,562 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री प्रस्ताव शामिल है। कंपनी ने नये निर्गम से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग कुछ बकाया ऋणों के पूर्व-भुगतान या पुनर्भुगतान, मानेकपुर संयंत्र के लिए उपकरण और मशीनरी की खरीद और मानेकपुर सुविधा में गोदाम के लिए स्वचालित भंडारण और पुनर्प्राप्ति प्रणाली (एएसआरएस) की स्थापना के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने की योजना बनायी है।

 

 

Next Post

रुपया 22 पैसे टूटा, अब तक के सबसे निचले स्तर पर

Tue Aug 5 , 2025
मुंबई, 05 अगस्त (वार्ता) रुपया मंगलवार को 22 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 87.88 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में मजबूती और विदेशी संस्थागत निवेशकों के भारतीय पूँजी बाजार से पैसा निकालने से रुपये पर दबाव रहा। […]

You May Like