रुपया 22 पैसे टूटा, अब तक के सबसे निचले स्तर पर

मुंबई, 05 अगस्त (वार्ता) रुपया मंगलवार को 22 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 87.88 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में मजबूती और विदेशी संस्थागत निवेशकों के भारतीय पूँजी बाजार से पैसा निकालने से रुपये पर दबाव रहा। साथ ही बैंकों के डॉलर की खरीद बढ़ाने से भी भारतीय मुद्रा में लगातार दूसरे दिन गिरावट आयी है।

रुपये पर आज शुरू से ही भारी दबाव रहा। यह 29 पैसे लुढ़ककर 87.95 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और बीच कारोबार में 87.73 रुपये तक मजबूत होने के बाद 87.88 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इससे पहले सोमवार को रुपया 47.50 पैसे टूटकर 87.66 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर आज 0.2 प्रतिशत मजबूत हुआ। वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय पूँजी बाजार से 12.233 करोड़ डॉलर निकाले। इन दोनों कारकों से रुपये पर दबाव रहा।

Next Post

चावल-गेहूँ सस्ते, दालों में उतार-चढ़ाव, खाद्य तेलों में नरमी

Tue Aug 5 , 2025
नयी दिल्ली, 05 अगस्त (वार्ता) घरेलू थोक जिंस बाजारों में मंगलवार को चावल और गेहूँ की कीमतों में नरमी रही। खाद्य तेलों में भी गिरावट देखी गयी जबकि दालों की कीमतों में घट-बढ़ रही। विदेशों में मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा 103 रिंगिट […]

You May Like