गालव ऋषि की ‌भूमि पर श्रीमद् भागवत कथा आज से

निकलेगी कलश यात्रा जगह-जगह, होगा स्वागत

ग्वालियर। आज 21 मई से 28 मई तक श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन आर्य नगर गली नंबर 1 दुर्गा का माता मंदिर पर किया जा रहा है।

गालव‌ ऋषि की तपोभूमि पर ग्वालियर महानगरी की खुशहाली व विकास के लिए के लिए उपनगर मुरार में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन उत्सव पूर्वक होने जा रहा है। प्रसिद्ध भागवत आचार्य वृंदावन से पधारे रवि तिवारी द्वारा संगीत में श्रीमद् भागवत कथा होगी। कथा के मुख्य यजमान श्रीमती आशा सोनी द्वारा आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्र की जनता जनार्दन पहुंचकर भागवत आचार्य के प्रवचन का पुण्य लाभ लेगी। आज 21 मई को कलश यात्रा निकाली जाएगी। लगातार 7 दिन तक श्रीमद् भागवत कथा होगी। 28 को हवन पूजन भंडारा किया जाएगा।

Next Post

पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त कर 215 फरार वारंटी पकड़े

Mon May 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। रात को जब गेट पर नॉक की आवाज हुई और जैसे ही दरवाजा खोला तो पसीना छूट गया। क्योंकि दरवाजे पर पुलिस ही पुलिस नजर आ रही थी, जब तक कुछ समझ में आता पुलिस धड़धड़ाती […]

You May Like