खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर कार्यवाही, एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर ट्राली जप्त

सिंगरौली : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खनिज विभाग और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर बड़ी कार्यवाही की है। खनिज विभाग ने शहर के बलियरी क्षेत्र में खनिज मुरूम 540 घनमी. अवैध उत्खनन करते हुए एक जेसीबी एवं दो ट्रैक्टर ट्राली जप्त किया है। वहीं अवैध रूप से भण्डारित खनिज रेत के विरूद्ध खनिज नियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन, उपखण्ड़ मजिस्ट्रेट सृजन वर्मा, जिला खनि अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन में आज खनिज विभाग के सहायक खनि अधिकारी डॉ.विद्याकान्त तिवारी एवं पुलिस बल थाना बैढ़न ने संयुक्त रूप से कार्यवाही के दौरान ग्राम बलियरी में खनिज मुरूम मात्रा 540 घमी. का अवैध उत्खनन करते हुए एक जेसीबी एवं दो ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर सुरक्षार्थ थाना बैढ़न परिसर में खड़ा कराया गया है। जहां पकड़े गए वाहनों से 8 लाख 10 हजार अर्थ दंड प्रस्तावित किया हैं। साथ ही जाँच के दौरान उक्त क्षेत्र पर खनिज रेत मात्रा 90 घमी. का अनाधिकृत रूप से भण्डारण किया जाना पाया गया।

मौका जॉच के दौरान किसी भी व्यक्ति/ फर्म के द्वारा खनिज रेत भण्डारण सम्बन्धित कोई अभिलेख/दस्तावेज प्रस्तुत नही किये जाने पर लावारिस रूप से सम्पूर्ण खनिज रेत मात्रा 90 घमी. जप्त किया गया है। जिसकी बाजार में कीमत 1 लाख 50 हजार बताई जा रही है। उक्त कार्यवाही में आरआई सुखदेव कुशवाहा, पटवारी प्रभाकर सिंह, गोविन्द चौरसिया, लक्ष्मण बैस एवं मिथिलेश बैस तथा पुलिस बल बैढ़न एवं गजानन्द कुमार शामिल रहे।

Next Post

गढ़वा पुलिस ने मौहरिया चोरी का किया खुलासा, दो चोर पकड़ाए

Sat Aug 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिंगरौली : पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में थाना प्रभारी गढ़वा निरीक्षक अनिल कुमार पटेल ने पुलिस टीम गठित कर शा. हाई स्कूल मौहरिया में चोरी करने वाले अज्ञात बदमाशों एवं चोरी गये मशरूका को बरामद […]

You May Like