स्कूल जाने की उम्र में बच्चे कर रहे हैं गंदगी साफ, मासूमों से नालियां साफ करवा रही पंचायत

विदिशा,ग्राम पंचायत आनंदपुर में बाल श्रम का एक शर्मनाक और चिंताजनक मामला सामने आया है. यहां छोटे-छोटे बच्चे नालियों की सफाई जैसे कठिन कार्य कर रहे हैं, जबकि उनके माता-पिता सरकारी योजनाओं के तहत मजदूरी की तनख्वाह उठा रहे हैं. जिनकी उम्र स्कूल जाने और खेलने की है, फावड़ा और झाड़ू लेकर नालियों की गंदगी साफ करते नजर आते हैं.यह मामला मानवता को झकझोरने वाला है, बल्कि बाल अधिकारों और शिक्षा के मौलिक अधिकार की सीधी अवहेलना है.

सरपंच एवं पंचायत सचिव इस पूरी स्थिति से पूरी तरह वाकिफ हैं, लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। पंचायत द्वारा सफाई व्यवस्था केवल औपचारिकता बनकर रह गई है. सरकारी फंड खर्च हो रहा है, लेकिन नालियों की स्थिति जस की तस है. ऐसे में यह समझना मुश्किल नहीं कि सफाई व्यवस्था में खानापूर्ति हो रही है और असली कार्य बच्चों से करवाकर न केवल बाल श्रम कानून का उल्लंघन किया जा रहा है, बल्कि उनकी सेहत और शिक्षा से भी खिलवाड़ किया जा रहा है.

यह स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब देखा जाता है कि प्रशासन भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है. कोई जांच, कोई रोकथाम, और न ही बच्चों के पुनर्वास या शिक्षा की कोई योजना नजर आ रही है. इस मामले में आंनदपुर पंचायत के सचिव मानकचंद साहू का कहना है कि पंचायत ने किसी भी नाबालिग को सफाई के काम पर नहीं रखा है बच्चे के पिता काम करते होंगे हो सकता है पिता की जगह पर काम करने आ गया होगा.

Next Post

कार की टक्कर से स्कूटी सवार सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत

Mon Aug 4 , 2025
सागर। सागर जिले के मालथौन थाना अंतर्गत बरोदियाकला चौकी क्षेत्र मे राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर आज शाम तेज रफ़्तार कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी , जिससे सेवानिवृत्त शिक्षक की मौके पर मौत हो गई। सड़क हादसे मे स्कूटी को टक्कर मारने के बाद कार का अगला […]

You May Like