वन संरक्षण और जलवायु-समर्थ आजीविका पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला 18 अप्रैल से भोपाल में

भोपाल, 15 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में वन पुनर्स्थापन, जलवायु परिवर्तन और समुदाय-आधारित आजीविका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला 18 अप्रैल से यहां के नरोन्हा प्रशासन अकादमी में आयोजित की जाएगी। कार्यशाला के शुभारंभ सत्र की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार केन्द्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव सत्र में मुख्य वक्तव्य देंगे। प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह स्वागत उद्बोधन देंगे। दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला की रूपरेखा डॉ राहुल मूँगीकर प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर जनजातीय समुदाय और प्राकृतिक संरक्षण पर केंद्रित ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति भी दी जाएगी।
राष्ट्रीय कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में वन संरक्षण की वर्तमान कानूनी व्यवस्थाएं, उनकी सीमाएं और समाधान, जैव विविधता संशोधन अधिनियम-2023, सामुदायिक वन अधिकार, पारंपरिक ज्ञान का दस्तावेजीकरण और वन पुनर्स्थापन जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। बैंगलुरू से आ रहे प्रो रमेश विशेषज्ञ वक्तव्य भी देंगे। कार्यशाला में डॉ योगेश गोखले, डॉ. राजेन्द्र दहातोंडे आदि वक्ता विभिन्न सत्रों को संबोधित करेंगे।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल राष्ट्रीय कार्य शाला के समापन-सत्र में मुख्य अतिथि होंगे। पूर्व राष्ट्रीय जनजातीय आयोग अध्यक्ष हर्ष चौहान समापन वक्तव्य देंगे। कार्यशाला में वनीकरण, जलवायु संवेदनशीलता और वनवासी समुदायों की समावेशी भागीदारी पर केन्द्रित डॉक्युमेंट्री फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण में वनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह कार्यशाला वनों, जैव विविधता, प्राकृतिक संसाधनों और जनजातीय आजीविका को केंद्र में रखते हुए एक सतत और न्यायसंगत विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Next Post

बलूचिस्तान में आईईडी विस्फोट में तीन पुलिसकर्मियों की मौत, 16 घायल

Tue Apr 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इस्लामाबाद 15 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग जिले में मंगलवार सुबह बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी के वाहन को निशाना बनाकर किये गये विस्फोट में तीन पुलिसकर्मी मारे गये। स्थानीय अखबार ‘डॉन’ ने यह जानकारी दी। हमले […]

You May Like