
2.10 लाख का मादक पदार्थ और सामान बरामद, आरोपी से नेटवर्क के बारे में पूछताछ जारी
इंदौर. शहर में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खजराना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा, जिसके कब्जे से 12.5 ग्राम से अधिक एमडी ड्रग्स, एक दोपहिया वाहन और मोबाइल फोन समेत 2 लाख 10 हजार रुपए से अधिक का मादक माल बरामद किया है. आरोपी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं और उसके नेटवर्क का सुराग भी पुलिस को मिल रहा है. मामले में पुलिस जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है.
