सीहोर। जिले की विभिन्न नदी व वाटरफॉल पर लोगों के डूबने के मामलों को संजीदगी से लेते हुए कलेक्टर द्वारा इन स्थानों पर जाने से रोकने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है जो वहां आने वाले पर्यटकों को वापस लौटा रहे हैं.
कलेक्टर बालागुरू के के निर्देशानुसार बारिश के दौरान जिले के झरनों पर संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए इन झरनों पर पर्यटकों को जाने से रोका जा रहा है. इसके लिए जिले के अमरगढ़ वाटरफॉल, दिगंबर वाटरफॉल एवं अन्य वॉटरफाल जाने वाले रास्तों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. ये कर्मचारी वॉटरफॉल जाने वाले रास्तों पर पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं और नागरिकों एवं पर्यटकों को वॉटरफॉल पर जाने से रोक रहे हैं ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके. इसके साथ ही इन क्षेत्रों के एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों द्वारा इन स्थलों पर निरंतर भ्रमण भी किया जा रहा है.
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बालागुरु के ने वॉटरफॉल पर होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिले के शाहगंज स्थित अमरगढ़ वॉटरफॉल, दिगंबर वॉटरफॉल तथा कालियादेव वॉटरफॉल पर 15 अक्टूबर तक पर्यटकों तथा आम नागरिकों का प्रवेश प्रतिबंधित किया है.
