नयी दिल्ली 02 अगस्त (वार्ता) गुजरात में भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक बदलावों तथा केन्द्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के लिए चल रही कवायद के बीच मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की पुष्टि करते हुए कहा ,“ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। ”
इस मुलाकात के बारे में अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गयी लेकिन प्रदेश भाजपा में संगठनात्मक बदलाव विशेष रूप से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की नियुक्ति तथा केन्द्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की रिपोर्टों के बीच दोनों नेताओं की बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष और केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने भी आज ही इस बारे में एक महत्वपूर्ण बैठक की।
