नयी दिल्ली 02 अगस्त (वार्ता) दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज ने शनिवार को कहा कि ‘दिल्ली को कूड़े से आज़ादी अभियान’, दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाने के साथ-साथ क्लीन-ग्रीन और विकसित दिल्ली बनाने के लक्ष्य की ओर बड़ा कदम है।
श्री इंद्राज ने आज यहाँ रोहिणी जनसुनवाई के दौरान कहा कि इस अभियान में सफाई कर्मी स्वच्छता दूत हैं, उनका पूरा सहयोग करें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प स्वच्छ भारत अभियान की दिशा में स्वच्छ दिल्ली-कूड़ा मुक्त दिल्ली लक्ष्य को हासिल कर आजादी के पर्व पर देश के महानायकों को श्रद्धांजलि दें।
उन्होंने निर्देश दिये कि हर कोने तक कूड़ा एकत्र करने वाले वाहन पहुंचें। नाली-नालों की लगातार सफाई हो। मच्छरों से बचाव के लिए दवा का छिड़काव भी करें। हर कॉलोनी में वालंटियर तैयार करें, जो लोगों को लापरवाही करने से रोकें और अभियान में विशेष सहयोग दें।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार जनता की हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। शासन का उद्देश्य नागरिकों को एक सम्मानजनक, सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन देना है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसमस्याओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाए और समाधान की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए।
