नई दिल्ली 02 अगस्त (वार्ता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष हथियार बरामदगी के मामले में पांच और माओवादी कार्यकर्ताओं के खिलाफ शनिवार को जगदलपुर की विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया।
एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि अनीश खान उर्फ अन्नू खान, अनिल कुमार नेताम, जय सिंह हिडको, राघववीर जैन और शैलेंद्र कुमार बघेल उर्फ गोलू की पहचान प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के कार्यकर्ताओं के रूप में की गई है। ये सभी इस संगठन की कुयेमारी एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य हैं।
जांच एजेन्सी ने पूरक आरोप पत्र में इन आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैर कानूनी गतिविधि(निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं।
आतंकवाद-रोधी एजेंसी ने पिछले वर्ष अगस्त में भाकपा (माओवादी) के दो कार्यकर्ताओं विनोद अवलम और आशु कोर्सा के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।
एनआईए की जाँच में पता चला है कि अनीश खान ने आलपरास गाँव के वन क्षेत्र में भाकपा (माओवादी) कार्यकर्ताओं को विस्फोटक पदार्थ उपलब्ध कराए थे, जिन्हें बाद में बरामद कर लिया गया। आज जिन अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया है उन्होंने कांकेर जिले के मुजालगोंडी गाँव के आसपास सुरक्षा बलों पर घातक हमला करने के लिए माओवादी कार्यकर्ताओं को आश्रय और रसद सहायता प्रदान की थी।
