थाई सेना को बिना किसी चेतावनी के ड्रोन और यूएवी को मार गिराने का मिला अधिकार

बैंकॉक, 02 अगस्त (वार्ता) थाई सेना और पुलिस को ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध के तहत मिले अधिकार के तहत बिना किसी चेतावनी के ड्रोन और मानवरहित हवाई वाहनों (यूएवी) को रोकने और नष्ट करने का अधिकार दिया गया है।

थाई पीबीएस प्रसारक ने शनिवार को सेना के हवाले से यह जानकारी देते हुए बताया कि ड्रोन के इस्तेमाल पर देशव्यापी प्रतिबंध 29 जुलाई से लागू हो गया है और सेना को ड्रोन को रोकने और नष्ट करने की अनुमति देने वाले नए उपाय थाईलैंड और कंबोडिया के सीमावर्ती क्षेत्रों सहित दो सैन्य जिलों में लागू किए गए हैं। अन्य क्षेत्रों में ड्रोन को नष्ट करने का निर्णय सैन्य या पुलिस नेतृत्व द्वारा उचित समझे जाने पर लिया जाएगा।

प्रसारक ने बताया कि थाई नागरिकों से सतर्क रहने का आग्रह किया गया है क्योंकि विदेशी जासूस निगरानी और गोपनीय डेटा के हस्तांतरण के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही नागरिकों को ड्रोन के इस्तेमाल के किसी भी संदिग्ध मामले की सूचना देने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। प्रसारक ने आगे बताया कि थाईलैंड में जासूसी, खासकर मार्शल लॉ लागू होने पर, एक आपराधिक अपराध है जिसके लिए आजीवन कारावास या मृत्युदंड की सजा हो सकती है।

 

Next Post

ग्राम पंचायत खटाई में 16 माह में 10 सचिव बदले, विकास कार्य ठप

Sat Aug 2 , 2025
सिंगरौली। जिले की जनपद पंचायत चितरंगी की ग्राम पंचायत खटाई में पिछले 16 महीनों में 10 बार सचिव बदले जा चुके हैं, जिससे पंचायत का विकास पूरी तरह अव्यवस्थित हो गया है। सरपंच हिरामन देवी साहू ने बताया कि बार-बार सचिव बदले जाने के कारण योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो […]

You May Like