शेखर कम्मुला के साथ पिछले 15 सालों से काम करना चाहता था : नागार्जुन

मुंबई, 14 जून (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगास्टार नागार्जुन अक्किनेनी का कहना है कि वह निर्देशक शेखर कम्मुला के साथ पिछले 15 सालों से काम करना चाहते थे।

नागार्जुन ने शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी फिल्म कुबेरा में काम किया है।हमेशा अपनी फिल्मों को लेकर बेहद चूज़ी रहे नागार्जुन इस बार कुबेरा के लिए बिल्कुल अलग मूड में नज़र आए। इस पैन-इंडिया धमाके के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने खुद को पूरे दिल से, पूरे भरोसे के साथ शेखर कम्मुला के हवाले कर दिया।

नागार्जुन ने कहा, फिल्म कुबेरा में तो मैंने पूरी तरह से आत्मसमर्पण कर दिया। मैंने शेखर से कहा,मैंने खुद को तुम्हारे हवाले कर दिया है। जो करना है कर लो। मुझे कोई समस्या नहीं है, मुझे मॉनिटर तक नहीं देखना। अब तुम मेरी उम्मीदों पर खरे उतरना।शेखर कम्मुला के साथ मैं पिछले 15 सालों से काम करना चाहता था। जब उन्होंने आकर पूछा, ‘ये रोल करना चाहोगे। मैंने बिना ज़्यादा पूछे सीधे हां कर दी।

श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण सुनील नारंग और पुष्कुर राम मोहन राव ने किया है। विपुल अग्रवाल और मनीष वसिष्ठ सह निर्माता हैं। इस फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, धनुष और रश्मिका मंदाना की अहम भूमिका है।संगीत देवी श्री प्रसाद का है। फिल्म कुबेरा पांच भाषा हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में 20 जून को रिलीज होगी।

Next Post

पुलकित सम्राट की फिल्म फुकरे के प्रदर्शन के 12 साल पूरे

Sat Jun 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 14 जून (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट ने अपनी फिल्म फुकरे के प्रदर्शन के 12 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर की है। वर्ष 2013 में रिलीज़ हुई फिल्म फुकरे के […]

You May Like