7 बदमाश 7 चाकू के साथ पकड़ाए

जबलपुर:ओमती, कोतवाली, , माढोताल, विजय नगर पुलिस की टीम द्वारा 7 बदमाशों को 7 चाकू सहित रंगे हाथ पकडा है। ओमती पुलिस ने जिला शिक्षा कार्यालय के बाजू में घेराबंदी कर जिशान खान पिता जहीर खान 22 वर्ष निवासी नया मोहल्ला ओमती, कोतवाली पुलिस ने उखरी रोड पावर हाउस के पास दबिश देते हुये हर्ष झारिया 19 वर्ष निवासी पीएनटी कालोनी, माढ़ोताल पुलिस ने रैगवा मोड़ में दबिश देते हुये आरोपी श्याम नट 20 वर्ष निवासी सूरतलाई बिलखरवा व पाटन बायपास पुल के नीच दबिश देते हुये।

आरोपी उत्तम सिंह नट 35 वर्ष निवासी सूरतलाई बिलखरवा, पाटन बायपास नागपुर तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर दबिश देते हुये हीरा नट 19 वर्ष निवासी सूरतलाई नट बस्ती बिलखरवा, पाण्डव ढाबा के पास हाइवे सर्विस रोड पर दबिश देते हुये आरोपी देवराज नट 19 वर्ष निवासी सूरतलाई बिलखरवा, विजय नगर, पीएनटी खण्डहर मकान के पास दबिश देते हुये जतिन नट 20 वर्ष निवासी सूरतलाई बिलखिरिवा नट बस्ती माढोताल को चाकू के साथ पकडा गया।

Next Post

स्कूलों के आसपास खड़े थे ई-रिक्शा, अधिकारियों ने की जांच, होगी कार्यवाही

Sat Aug 2 , 2025
जबलपुर: जिले में ई-रिक्शा से स्कूल छात्र-छात्राओं को लाने ले जाने के लिए कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा आदेश जारी करते हुए इन पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिसको लेकर शुक्रवार को शहपुरा क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा जांच की गई, जिसमें पाया कि कुछ ई-रिक्शा स्कूल के आसपास खड़े हुए थे, […]

You May Like