भोपाल: मध्यप्रदेश में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है और राज्य के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने गुरुवार को गुना और श्योपुरकलां जिलों के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है, जहां अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
यहां भारी बारिश:
इसके साथ ही विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी, राजगढ़, मुरैना, दमोह और सागर जिलों में भी भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी दी गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी और मध्य भागों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, भोपाल, रायसेन जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इन जिलों में येलो अलर्ट लागू किया गया है।
यहां भी बारिश:
इसके अलावा बैतूल, हरदा, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, सिहोर, बालाघाट, पन्ना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला जिलों में भी बारिश के आसार बने हुए हैं।
