देर रात घर के सामने खड़ी बोलेरो धू-धू कर जली  

 

-फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक जलकर खाक हुई बोलेरो

 

सीधी।नव वर्ष की पूर्व संध्या पर घर के सामने खड़ी बोलेरो देर रात अचानक आग लगने से धू-धू कर जल उठी। बोलेरो को जलता देखकर घर के लोगों ने हल्ला गुहार मचाया। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। अपने स्तर से भी आग को बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई भी प्रयास सफल नहीं हो सका। कुछ समय बाद सीधी से फायर ब्रिगेड भी पहुंचा लेकिन तब तक बोलेरो खाक हो चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कुचवाही निवासी शिवराज गुप्ता के घर के सामने उनकी न्यू मॉडल बोलेरो रोजाना की तरह मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात भी खड़ी थी। बोलेरो जहां खड़ी थी उसके ऊपर बांस-बल्ली डालकर छांव भी बनाया गया था। लोगों का कहना है कि घर के समीप ही बिजली का एक खंभा भी स्थित है। उसी के नीचे बोलेरो खड़ी थी। यह माना जा रहा है कि विद्युत पोल में सार्ट सर्किट होने के कारण उठी चिंगारी से बोलेरो के ऊपर छांव के लिए रखी बांस-बल्ली में आग लगी। आग लगने से करीब 12 लाख की बोलेरो जलकर खाक हो गई। घटना के बाद पीडि़त द्वारा कोतवाली थाना में शिकायती पत्र भी दिया गया है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस एवं विद्युत मंडल के कर्मचारी आज मौके पर पहुंचे और विवेचना कार्यवाही में जुटे रहे।

Next Post

पिकअप और मोटर साइकिल भिडंत में चार लोगों की मौत

Wed Jan 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हरदा, 01 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन और मोटर साइकिल की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हरदा जिले के छीपाबड़ […]

You May Like

मनोरंजन