शिवपुरी: कोलारस में सिंध नदी के उफान पर आने के बाद साखनौर गांव चारों ओर पानी से घिर गया है। साथ ही बहादुरपुरा, इमलावदी, डगपीपरी व कुटवारा गांव में पानी भर गया है। पचावली गांव के हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यहां सिंध नदी का स्टेट कालीन पुल डूब गया।
पुल से 10 फीट ऊपर से पानी बहने लगा जिससे गांव में अंदर तक पानी घुस आया। रेस्क्यू टीमों के साथ सेना ने नाव और अन्य संसाधनों की मदद से 350 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है।कुटवारा गांव में अय्यूब खान का मकान ढह गया है।
