कोलारस का साखनौर बाढ़ से घिरा,‎पचावली का पुल डूबा‎

शिवपुरी: कोलारस में सिंध नदी के उफान पर आने के बाद साखनौर गांव चारों ओर पानी से ‎घिर गया है। साथ ही बहादुरपुरा,‎ इमलावदी, डगपीपरी व कुटवारा गांव में पानी भर गया है। पचावली गांव के हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यहां सिंध नदी ‎का स्टेट कालीन पुल डूब गया।

पुल से 10 ‎फीट ऊपर से पानी बहने लगा जिससे गांव में‎ अंदर तक पानी घुस आया। रेस्क्यू टीमों के साथ सेना ने नाव और अन्य संसाधनों की मदद से 350 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है।कुटवारा गांव में‎ अय्यूब खान का मकान ढह गया है।

Next Post

101 पौधे रोप कर नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने मनाया जन्मदिन

Thu Jul 31 , 2025
सीहोर। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने बुधवार को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए 101 पौधे रोपकर अपना जन्मदिन मनाया. दिन की शुरुआत प्राचीन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना से हुई, फिर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में दर्शन किए गए.चाणक्यपुरी, गंज और अन्य स्थानों पर पौधारोपण, पार्थिव शिवलिंग निर्माण और […]

You May Like