यातायात महिला कांस्टेबल ने लगाई फांसी

आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
इंदौर: बाणगंगा क्षेत्र में रहने वाली एक महिला यातायात कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरु की.बाणगंगा पुलिस ने बताया कि बाणगंगा थाना क्षेत्र के कुम्हारखड़ी में रहने वाली एक महिला यातायात कांस्टेबल ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि महूनाका स्थित यातायात थाने में पदस्थ महिला कांस्टेबल मानसी पिता गणेश मुराड़िया द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.

मानसी कुम्हारखाड़ी में अपने परिवार के साथ रहती थीं. ड्यूटी से लौटने के बाद उन्होंने पिता से फोन पर बातचीत की थी, परिवार ने आशंका जताई है कि आत्महत्या के पीछे किसी अनहोनी का हाथ हो सकता है. मानसी के इस कदम से परिवार स्तब्ध है. पुलिस ने मानसी के मोबाइल को जब्त कर कॉल डिटेल निकालने के लिए जांच में भेजा है. वहीं मानसी के परिवार ने मामले की गहन जांच की मांग की है.

आत्महत्या से पहले की गतिविधियां
मानसी ने हाल ही में गांव जाने की योजना बनाई थी. उन्होंने इसके लिए नए कपड़े खरीदे थे और परिजनों को बताया था कि वे 17 जनवरी को रिश्तेदार की शादी में जाने वाली हैं. इसके साथ ही, वह सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा की तैयारी कर रही थीं और सिर दर्द के इलाज के लिए दवा भी ले रही थीं. मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

Next Post

छेड़छाड़ पर एक-एक वर्ष का कारावास

Tue Jan 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रेशमा खातून की अदालत ने युवती से छेड़छाड़ के आरोपी पालीवाल कालोनी जबलपुर निवासी धनंजय परोहा व रामकुमार यादव का दोषी करार दिया है। अदालत ने दोनों आरोपियों को एक-एक वर्ष के […]

You May Like

मनोरंजन