इंदौर: सरवटे बस स्टैंड के पास एक युवक से एक्टिवा और कीमती मोबाइल छीनने वाले तीन शातिर बदमाशों को छत्रीपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी वारदात के बाद मोबाइल बेचने की फिराक में थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. आरोपियों से करीब दो लाख रुपए की लूटी गई संपत्ति बरामद की गई है, जिसमें एक आईफोन, ओप्पो मोबाइल, छीनी गई एक्टिवा और वारदात में प्रयोग बाइक शामिल है.
घटना 24 जुलाई की रात करीब तीन बजे की है. फरियादी विजय कोली निवासी इंद्रानगर मां शारदा के दर्शन कर सरवटे बस स्टैंड के पास नाश्ता कर रहा था, तभी तीन युवक उससे बातचीत करने लगे और साथ चलने की बात कहकर उसकी एक्टिवा नम्बर एमपी 09 -यूयू- 6344 पर सवार हो गए. जब चार खंभा चौराहा के पास पहुंचे, तो पीछे से आ रहे दो अन्य युवक मोटर सायकल से आए और एक्टिवा को लात मारकर रुकवाया.
इसी दौरान पीछे बैठे युवक ने विजय को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और एक्टिवा लेकर फरार हो गए. एक्टिवा की डिक्की में रखा आईफोन और ओप्पो मोबाइल भी आरोपी साथ ले गए थे. छत्रीपुरा पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और खुफिया सूचना के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि एमओजी लाइन की ट्रैक्टर गली में तीन युवक मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं.
घेराबंदी कर तीनों को हिरासत में लिया. रोहित सावले (23) निवासी खरगोन, सुमित सिटोले (9 )निवासी महेश्वर, सावन सोलंकी (19) निवासी धार ने पूछताछ में वारदात करना कबूल कर लिया है. उनके कब्जे से लूटे गए दोनों मोबाइल और वारदात में प्रयोग मोटरसायकल बरामद की गई है, जबकि छीनी गई एक्टिवा पहले ही जब्त की जा चुकी है. थाना प्रभारी छत्रीपुरा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई डीसीपी ऋषिकेश मीना, एडीशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल और एसीपी हेमंत चौहान के निर्देशन में की. आरोपियों से अन्य झपटमारी और लूट की वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है
