जबलपुर: रांझी थाना अंतर्गत नानक नगर में अज्ञात तत्व ने एक कार में आग लगा दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सतीष चौरसिया निवासी रांझी बाजार पुलिस पेट्रोल पंप के पीछे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कार क्रमांक एमपी 20 जेड एन 0262 को नानक नगर रांझी में खड़ी करता है।
बीती रात कार में अज्ञात ने आग लगा दी,फायर ब्रिग्रेड ने आग पर काबू पाया।लेकिन कार जब तक पूरी तरह जल चुकी थी। जिससे उसे 6 लाख रूपये का नुकसान हुआ है।
