नागपंचमी पर बाणगंगा अखाड़े में दांव-पेंच के साथ गूंजा जयकारा

इंदौर:पारंपरिक खेलों और ग्रामीण संस्कृति की जीवंत मिसाल बने बाणगंगा अखाड़े में नागपंचमी के पावन अवसर पर पारंपरिक कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। पहलवानों के दमदार दांव-पेंच और जोरदार मुकाबलों ने दर्शकों का मन मोह लिया.

अखाड़े में बड़ी संख्या में खेलप्रेमी और वरिष्ठ नागरिक जुटने लगे थे. पूजन-अर्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद जैसे ही पहलवानों ने मिट्टी पर उतरना शुरू किया, माहौल रोमांच और उत्साह से भर गया. स्थानीय और आस-पास के गांवों से आए नामी पहलवानों ने एक से बढ़कर एक मुकाबलों में भाग लिया

Next Post

निगम ने दो खतरनाक मकान पर की रिमूवल कार्रवाई

Wed Jul 30 , 2025
इंदौर: नगर निगम ने आज शहर में दो खतरनाक मकानों को गिराया. खतरनाक मकान गिराने के पीछे उद्देश्य यह था कि आम आदमी की सुरक्षा और दुर्घटना से बचाव करना है.आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर नगर निगम रिमूवल दल ने जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खतरनाक एवं जर्जर […]

You May Like