इंदौर:पारंपरिक खेलों और ग्रामीण संस्कृति की जीवंत मिसाल बने बाणगंगा अखाड़े में नागपंचमी के पावन अवसर पर पारंपरिक कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। पहलवानों के दमदार दांव-पेंच और जोरदार मुकाबलों ने दर्शकों का मन मोह लिया.
अखाड़े में बड़ी संख्या में खेलप्रेमी और वरिष्ठ नागरिक जुटने लगे थे. पूजन-अर्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद जैसे ही पहलवानों ने मिट्टी पर उतरना शुरू किया, माहौल रोमांच और उत्साह से भर गया. स्थानीय और आस-पास के गांवों से आए नामी पहलवानों ने एक से बढ़कर एक मुकाबलों में भाग लिया
