दतिया में आकाशीय बिजली गिरने से महिला झुलसी

दतिया: बीजापुर गांव में खेत में काम कर रही एक महिला बिजली गिरने से झुलस गई। लीला अहिरवार पत्नी भगवानदास खेत में धान रोप रही थीं, तभी अचानक तेज गर्जना और बारिश के साथ मौसम बिगड़ा और उनके पास से लगभग 30 फीट की दूरी पर आकाशीय बिजली गिरी।

इससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई। पास की खेतों में काम कर रहे अन्य ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। ये घटना जिगना थाना क्षेत्र के बीजापुर गांव में हुई।

Next Post

शिवपुरी जिले में पिछले वर्ष से 514 मिमी अधिक बारिश

Tue Jul 29 , 2025
शिवपुरी:शिवपुरी जिले में 01 जून 2025 से अभी तक 906.19 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 392.53 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी। भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी.है। गत वर्ष जिले में कुल 1291.84 मि.मी.वर्षा रिकॉर्ड की […]

You May Like