दतिया: बीजापुर गांव में खेत में काम कर रही एक महिला बिजली गिरने से झुलस गई। लीला अहिरवार पत्नी भगवानदास खेत में धान रोप रही थीं, तभी अचानक तेज गर्जना और बारिश के साथ मौसम बिगड़ा और उनके पास से लगभग 30 फीट की दूरी पर आकाशीय बिजली गिरी।
इससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई। पास की खेतों में काम कर रहे अन्य ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। ये घटना जिगना थाना क्षेत्र के बीजापुर गांव में हुई।
