चाकूबाजी में दो युवकों की मौत, एक जबलपुर रेफर

कटनी: जिले के कोतवाली थाना इलाके की चौपाटी में रविवार 27 जुलाई की देर रात दो गुटों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान एक गुट ने तीन युवकों पर चाकू से दनादन वार किया। इसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दौरान दो युवकों की इलाज के दौरान रात में मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।

देर रात हुई हत्या की इस वारदात से सनसनी फैल गई। कल रात पुलिस कॉम्बिंग गश्त कर रही थी, उसी दौरान यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि सागर, सुजल और उसके एक अन्य साथी ने बीती रात करीब 1 बजे फॉरेस्टर चौपाटी स्थित एक चाय की दुकान के सामने गायत्री नगर निवासी 23 वर्षीय रोशन सिंह पिता गुलाब सिंह, 22 वर्षीय उत्कर्ष दुबे पिता राजा दुबे एवं 20 वर्षीय विनेश पिता शिवनारायण पर चाकुओं से दनादन कई वार किए।

वारदात के बाद घायल रोशन सिंह, उत्कर्ष दुबे और विनेश को शासकीय जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रोशन सिंह एवं उत्कर्ष दुबे को मृत घोषित कर दिया, जबकि विनेश की हालत नाजुक होने के कारण प्रारंभिक उपचार के बाद गहन उपचार के लिए जबलपुर रिफर कर दिया गया। उप निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी सुजल और एक अन्य साथी पर मामला दर्ज किया गया है।

Next Post

शराब घोटाले में 22 आबकारी अधिकारियों की जमानत याचिका खारिज, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

Mon Jul 28 , 2025
रायपुर 28 जुलाई (वार्ता) छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले मामले में उस समय एक नया मोड आ गया जब इस मामले में निलंबन झेल रहे कुल 22 आबकारी अधिकारियों ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई थी जिसे रायपुर की विशेष अदालत ने खारिज कर दिया है। बताया जाता है […]

You May Like