राशिफल-पंचांग : 28 जुलाई 2025

पंचांग 28 जुलाई 2025:-

रा.मि. 06 संवत् 2082 श्रावण शुक्ल चतुर्थी चन्द्रवासरे रात 11/43, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्रे रात 7/3, वरीयान योगे प्रात: 5/35 तदुपरि परिघ योगे रातअंत 5/8, वणिज करणे सू.उ. 5/22 सू.अ. 6/38, चन्द्रचार सिंह रात 1/26 से कन्या, पर्व- वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत, श्रावण सोमवार व्रत, शु.रा. 5,7,8,11,12,3 अ.रा. 6,9,10,1,2,4 शुभांक- 7,9,3.

—————————————————

आज जिनका जन्म दिन है-
उनका आगामी वर्ष: सोमवार 28 जुलाई 2025

वर्ष के प्रारंभ में रूके कार्यो की शुरूआत होगी, भूमि भवन आदि का सुख मिलेगा, वर्ष के मध्य में नई योजनाओं पर विचार विमर्श होगा, अधिकारियों के सहयोग से कार्यक्षेत्र में एवं प्रभाव में वृद्धि होगी, वर्ष के अन्त में आर्थिक कमी के कारण योजनायें वाधित होंगी, शिक्षा में अचानक व्यवधान आयेगा, आकस्मिक यात्रा में व्यय होगा.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को भूमि भवन आदि का सुख मिलेगा, वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को नई योजनाओं पर विचार विमर्श होगा, कर्क राशि के व्यक्तियों की शिक्षा में अचानक व्यवधान आ सकता है, मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को लाभदायक अवसर प्राप्त होगा, सिंह राशि के व्यक्तियों को यश प्राप्त होगा, मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को निजीदायित्वों की पूर्ति होगी.

—————————————————

आज का भविष्य- सोमवार 28 जुलाई 2025
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक हष्टपुष्ट सुन्दर एवं मिलनसार होगा. मित्रों की संख्या सीमित होगी. खेलों के प्रति रूचि रखने वाला न्यायप्रिय होगा. किसी विशेष विद्या का ज्ञाता होगा. माता पिता को जीवन में सुखी रखेगा.

—————————————————

मेष- अपनों की मदद से मन को खुशी होगी. वैभव के सामान पर खर्च होगा. आपके बने बनाये कार्य अचानक रूक सकते हैं. महिला पक्ष की सलाह लेना उपयोगी रहेगी.

वृषभ- मामूली बात विवाद का रूप ले सकती है, जिद्दी रवैया रावणे बढऩे में बाधक रहेगा. कार्यो में मनोंवाछित सफलता मिलेगी. रूका पैसा मिलेगा.

मिथुन- धार्मिक कार्यो में खर्च की संभावना, हालात में शांति बनाये रखें. मानसिक प्रसन्नता रहेगी. लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. साहस पराक्रम बना रहेगा.

कर्क- आय के नये श्रोत बढेंगे. जरूरतमंदों की मदद करके खुशी होगी. सामाजिक प्रतिष्ठा एवं लाभदायक कार्य बनेंगे. मनोरंजन के अवसर मिलेंगे.

सिंह- लेनदेन के मामले में आपका पक्ष कमजोर पड़ सकता है. जमकर जायजाद के कार्यो में विलंब होगा. अनावश्यक विवादों से बचने का प्रयास करें.

कन्या- किसी के प्रति ज्यादा झुकाव परिवार में कलह का कारण बन सकता है. कार्यो में आशातीत सफलता मिलेगी. महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे. दूर दराज की यात्रा होगी. मिथु

तुला- रोजगार को लेकर परेशानी होगी. भूमि भवन वाहन क्रय की संभावना है. परिश्रम की अधिकता रहेगी. साहस पराकम बना रहेगा. नियमितता बनी रहेगी.

वृश्चिक- भौतिक सुख साधन जुटाने में खर्च संभव है. अध्ययन में आ रही बाधा दूर होगी. धार्मिक कार्यो में रूचि रहेगी. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

धनु- बच्चों की पढाई कैरियर को लेकर चिन्ता होसकती है. अदालती मामले से दूर रहें. नौकरी में कार्यो की अधिकता रहेगी. व्यवसायिक क्षेत्र में यथेष्ठ सफलता मिलेगी.

मकर- दौड़ धूप करके काम करवा लेंगे. जिम्मेदारी से बचने के चक्कर में अधिकरियों की नाराजगी झेलना पड़ेगी. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. परिश्रम की अधिकता रहेगी.

कुम्भ- कार्य योजना में बदलाव संभव है. चापलूसों से सावधानी रखें. अधिकारियों से अनुबंध का लाभ प्राप्त होगा. अनावश्यक विवादों को टालना हितकर रहेगा.

मीन- आप पूरे उत्साह से कार्य करेंगे, जो लोग पहिले विरोध कर रहे थे, वे सहयोग के लिये रावणे आयेंगे. नवीन अनुबंधों का लाभ होगा.

—————————————————

व्यापार-भविष्य:

श्रावण शुक्ल चतुर्थी को पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, रूई, कपास, सूत, बिनौला, सन, सरसों, अरंड़ी, मॅूगफली, घी, तेल, में, मंदी की चाल चलेगी, गेहॅू, जौ, चना, गुड, खांड, जायफल, हल्दी, में तेजी होगी. भाग्यांक 2489 है.

—————————————————

Next Post

अश्लील सामग्री पर रोक का साहसिक कदम

Mon Jul 28 , 2025
भारत सरकार द्वारा 25 ओटीटी प्लेटफॉम्र्स पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय सिर्फ एक प्रशासनिक कार्रवाई नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों की रक्षा की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है. यह स्पष्ट संदेश देता है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर अश्लीलता और पोर्नोग्राफी को बढ़ावा देना किसी […]

You May Like