शराबी बेटे ने की मां की हत्या, गर्भवती पत्नी गंभीर घायल

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम जमुड़ी के खेरवारटोला में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शराब के नशे में धुत 32 वर्षीय श्यामलाल कोल ने मामूली विवाद में अपनी मां और गर्भवती पत्नी पर पटिया से हमला कर दिया। हमले में उसकी 55 वर्षीय मां नानबाई कोल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 28 वर्षीय पत्नी सरोज कोल गंभीर रूप से घायल हो गई। सरोज को तत्काल 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल अनूपपुर पहुंचाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

घटना की सूचना पर एसडीओपी सुमित केरकेट्टा, कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी हाल ही में महाराष्ट्र से लौटा था और पारिवारिक विवाद की घटनाएं अक्सर होती थीं।

Next Post

कारगिल विजय दिवस पर संगोष्ठी के साथ चित्रकला प्रतियोगिता

Sat Jul 26 , 2025
रीवा।शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय, रीवा में भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक दिवसीय संगोष्ठी, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वीर शहीदों के बलिदान को नमन करते […]

You May Like