FIR के खिलाफ कांग्रेस ने आईजी को दिया ज्ञापन

रीवा।सेमरिया विधायक अभय मिश्रा के दो कर्मचारियो के बीच हुई लड़ाई का मामला राजनीतिक रूप ले चुका है.

विधायक के खिलाफ चोरहटा थाने में दर्ज हुई एफआईआर के बाद कांग्रेस ने आईजी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपा है और सडक़ से लेकर सदन तक लड़ाई लडऩे की बात कहते हुए अल्टीमेटम दिया है कि धरना प्रदर्शन से लेकर आन्दोलन तक किया जायेगा. विधायक अभय मिश्रा के कर्मचारी के साथ कथित रूप से हुई मारपीट का आरोप विधायक पर लगाया गया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस कार्यालय में विधायक अभय मिश्रा ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए तमाम आरोपो को निराधार और गलत बताया है और कहा कि उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है. राजनीतिक दबाव के चलते यह सब हुआ है. उन्होने भाजपा नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सेमरिया क्षेत्र में सभी विकास कार्य और जनहित कार्य को लगातार बाधित किया जा रहा है. एफआईआर के खिलाफ कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंजी. राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में आईजी रीवा को ज्ञापन सौपा गया है. जिसमें एफआईआर से नाम हटाने और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई है. ऐसा न करने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी जिलाध्यक्ष द्वारा दी गई है.

Next Post

भाजपा समर्थित विनोद चौकसे जनपद सदस्य उपचुनाव में विजयी

Sat Jul 26 , 2025
बुरहानपुर। जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 9 की सदस्य श्रीमती तृप्ति चौकसे के निधन से रिक्त हुए पद पर उपचुनाव 25 जुलाई को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ था। मतगणना 26 जुलाई की सुबह प्रारंभ हुई, जिसमें त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा समर्थित उम्मीदवार एवं दिवंगत सदस्य के पति विनोद चौकसे ने भारी मतों […]

You May Like