भाजपा समर्थित विनोद चौकसे जनपद सदस्य उपचुनाव में विजयी

बुरहानपुर। जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 9 की सदस्य श्रीमती तृप्ति चौकसे के निधन से रिक्त हुए पद पर उपचुनाव 25 जुलाई को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ था। मतगणना 26 जुलाई की सुबह प्रारंभ हुई, जिसमें त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा समर्थित उम्मीदवार एवं दिवंगत सदस्य के पति विनोद चौकसे ने भारी मतों से विजय हासिल की। उनकी जीत पर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बधाई देते हुए इसे पार्टी की नीतियों, कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आशीर्वाद का परिणाम बताया।

विजय की घोषणा के बाद बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विनोद चौकसे का भव्य स्वागत किया और ढोल-ढमाकों के साथ जीत का जश्न मनाया। बहादरपुर क्षेत्र में चौकसे की जीत से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और इसे भाजपा के लिए एक सकारात्मक संदेश माना जा रहा है।

Next Post

खाद की कमी से लाखों किसान हलाकान 

Sat Jul 26 , 2025
सीधी ।पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने कहा है कि पूरे प्रदेश में इस साल फिर खाद का संकट गहरा गया है । प्रदेश में खाद वितरण की पारदर्शी व्यवस्था लागू करने की सख्त जरूरत है | किसान हलाकान हो रहे हैं । प्रदेश को इस साल जरूरत से आधी मात्रा […]

You May Like